महाकुंभ मेले में कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के वशिष्ठ मुनि पाण्डेय की हुई मौत से गांव में मातम-

गणेश यादव ब्यूरो चीफ
कैम्पियरगंज,गोरखपुर। प्रयागराज कुम्भ मेले में हुई भगदड़ की घटना में कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के रामनगर केवटलिया के नेतवर पाण्डेय निवासी वशिष्ठ मुनि पाण्डेय पुत्र भागीरथ पाण्डेय उम्र लगभग 60 वर्ष की मौत हो गई है। बताया जाता है कि श्री पाण्डेय सपत्नीक प्रयागराज कुम्भ में संगम स्नान करने गये थे और वहीं भगदड़ के दौरान घायल हो गये थे बाद में उन्हें मृत घोषित किया गया। मृतक की पहचान कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के रामनगर केवट लिया के नेतवर पाण्डेय निवासी के रुप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम सा छा गया है और परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वशिष्ठ मुनि अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मौनी अमावस्या पर महाकुम्भ संगम में स्नान करने को गये थे लेकिन वे भगदड़ के शिकार हो गये। जानकारी के अनुसार मृतक वशिष्ठ मुनि का शव प्रयागराज से देर रात तक नेतवर पाण्डेय गांव पहुंचने की संभावना है,पार्थिव शरीर के लिए रिश्तेदार और शुभेच्छुओं का आना-जाना लगा हुआ है।