सिद्धार्थ नगर महोत्सव 2025 का हुआ शुभारम्भ

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। आज दिनांक 29-01-2025 को सिद्धार्थ नगर महोत्सव का शुभारम्भ बीएसए ग्राउन्ड मे जिलाधिकारी के उपस्थिति मे बड़े ही धूमधाम के साथ पूर्व मंन्त्री,और विधायक राजा जय प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर भगवान वुद्ध के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात किया गया। इस अवसर जनपद के जन प्रतिनिधियो की एवं जिले के सम्मानित गण,की उपस्थिति रही।

इस महोत्सव को सफल बनाने मे जनपद के सभी विभाग के अधिकारी,एवं पत्रकार वन्धु लगे है। सिद्धार्थ महोत्सव 1992 से ही जनपद के सृजन होने के अवसर पर मनाया जाता है लेकिन महोत्सव मे इस वर्ष भरपूर स्वच्छता और सुरक्षा की ब्यवस्था तथा पन्डाल मे बैठने का प्रवन्ध किया गया है। यह व्यवस्था जिला प्रसाशन के द्वारा किए गये है जिलाधिकारी ने स्वयं जनपदवासियो से मंच से आग्रह किया कि आप सब परिवार के साथ महोत्सव मे आए और महोत्सव का आनन्द ले और महोत्सव मे सजी दुकानो से सामानो की खरीदारी करे।

महोत्सव मे स्थानीय दुकानो के साथ साथ बाहर से भी लोग आकर दुकानो को सजाये है महोत्सव मे खाने पीने की वस्तुओ से लेकर कपड़े झूले,काष्ट शिल्प हस्तशिल्प आदि की दुकाने सजी है,स्थानीय कलाकारो के साथ साथ स्कूली बच्चो तथा बाहर से भी कलाकारो को बुलाया गया है। जिनके प्रस्तुति से अपनी कलाओ को दिखाने का अच्छा अवसर मिलता है जो लोगो के मनोरंजन का साधन है महोत्सव 2 फरवरी 2025 तक चलेगा।