
मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। जनपद के नौतनवा कस्बा निवासिनी एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली,बताया जा रहा है कि महिला के पट्टीदार से जमीनी विवाद चल रहा था,जिससे तंग आ कर महिला ने विषाक्त पदार्थ खा लिया,जिसे इलाज के लिए परिजन रतनपुर सीएचसी लेकर गए जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना बुद्धवार की रात का बताया जा रहा है, नगर पालिका नौतनवा के लोहिया नगर वार्ड निवासिनी गुड़िया सिंह पत्नी ओमप्रकाश सिंह ने पारिवारिक कलह के कारण जहरीले पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया। परिवार के लोगो ने बताया कि, पट्टीदार में हिस्सा को लेकर बुद्धवार को सुबह घर में झगड़ा हुआ था,जिससे आहत होकर महिला ने विषाक्त पदार्थ खा कर आत्महत्या कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नौतनवा धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस टीम मौके पहुंचकर महिला को सीएचसी रतनपुर ले गए जहा डॉक्टरों महिला को मृत्यु घोषित कर दिया,वहां से पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।