Crime Newsमहराजगंज

फर्जी इन्कमटैक्स इन्सपेक्टर/जीएसटी आफिसर बन लोगो को ठगने वाले दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love



ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में तथा नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना/अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे साइबर फ्राड/फर्जी दस्तावेज बनाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी फरेन्दा जय प्रकाश त्रिपाठी व साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक सजनू यादव के नेतृत्व में दिनांक 02/02/2024 को मु0अ0सं0 03/2025 धारा 319(2),318(4),336(3),338,340(2),61 (2),204,205 बीएनएस थाना साइबर क्राइम थाना जनपद महराजगंज के वांछित अभियुक्तगण मनोज चौरसिया उर्फ कमलेश उर्फ गौशुल आजम पुत्र रामचंदर उम्र 26 वर्ष निवासी बरगाहपुर टोला अयोध्या जोत थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज और सतीश कुमार त्रिपाठी पुत्र देवेन्द्रनाथ त्रिपाठी उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम सिसवा बुजुर्ग थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थ नगर को गिरफ्तार किया गया।
अपराधियों द्वारा अपराध करने का तरीका
वांछित अभियुक्त इन्कमटैक्स इन्सपेक्टर/जीएसटी आफीसर बनकर लोगो को लघु उद्योग लोन दिलाने के नाम पर जीएसटी रजिस्टर्ड कर करेन्ट खाता खुलवाकर साइबर अपराधियो के साथ मिलकर उक्त खाते में ठगी का धनराशी मांगकर तथा उसे निकालकर अपने निजी उपयोग में लाते थे। इन आरोपियों के ऊपर संतकबीरनगर और महराजगंज जिले मेंचोरी,जालसाजी और आर्म्स एक्ट जैसे लगभग आधा दर्जन मुकदमें प्रचलित हैं।
आरोपियों को उप निरीक्षक अमित यादव,क0आ0 ग्रेड-ए प्रफुल्ल कुमार यादव,हे0का0 कृष्णा सिंह,का0 पियूषनाथ तिवारी,का0 संन्तोष शर्मा साइबर थाना जनपद महराजगंज द्वारा गिरफ़्तार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!