कोल्हुई -लक्ष्मीपुर
सफाई व्यवस्था देखकर भड़के पीडी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव
लक्ष्मीपुर। विकास खण्ड आए दिन विवादो में रहता है।यहा कभी मनरेगा घोटाला,शौचालय घोटाला,आवास घोटाला आम बात है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत हथियागढ में भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर पहुंचे पीडी रामदरश चौधरी व एक्सईएन देवेन्द्र मणि पीडब्लूडी ने स्थलीय जांच कर रहे थे। उसी दौरान गांव में जगह-जगह कूड़ो का ढेर जमा देख भड़क गए। जहां बीडीओ व एडीओ पंचायत को संबंधित सफाईकर्मी को नोटिस जारी करने को कहा जहां बीडीओ मृत्युंजय यादव ने संबंधित कर्मी पर कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दिया। जिसे लेकर सफाई कर्मियो में हड़कंप मच गया।