दीवानी कचहरी के एडवोकेट पर प्राण घातक हमला करने वाले शातिर 04 अभियुक्त गिरफ्तार

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया था जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी आभा सिंह के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पर वादी मुकदमा मुकेश कुमार मौर्या पुत्र शैलेन्द्र मौर्या निवासी अनन्तपुर मोथई थाना पनियरा जनपद महराजगंज के लिखित सूचना पर थाना कोतवाली महराजगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 68/25 धारा 109/352/351(3)/3 (5) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित 04 अभियुक्तगण प्रवीण यादव उर्फ टूंटू पुत्र स्व0 कन्हैया यादव उम्र करीब 25 वर्ष नि0 मौलागंज थाना पनियरा जनपद महराजगंज,शैलेन्द्र प्रसाद पुत्र सत्यनरायण प्रसाद उम्र करीब 23 वर्ष नि0 बैजूडेहरा थाना पनियरा जनपद महराजगंज,अभिषेक यादव पुत्र जयराम यादव उम्र करीब 22 वर्ष नि0 गांगी बाजार टोला भेडिया थाना पनियरा जनपद महराजगंज और पवन यादव पुत्र श्याम नरायन यादव उम्र करीब 24 वर्ष नि0 बनरसिया खुर्द थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज हाल पता मामा बृजश्याम यादव का घर रम्हौली थाना कोतवाली जनपद महराजगंज को थाना कोतवाली व एसओजी व सर्विलांस व स्वाट की संयुक्त टीम के द्वारा उनके घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त प्रवीण उर्फ टूंटू की निशान”देही पर घटना में प्रयुक्त एक डंडा व अभियुक्तों द्वारा अपनी पहचान छिपाने के लिये एडवोकेट शैलेन्द्र मौर्या के चेहरे को जिस साड़ी के टुकड़े से ढक दिये थे उसको व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया जिसे रिमाण्ड हेतु न्यायालय में भेजने की कार्यवाही की गयी। घटना का संक्षिप्त विवरण में अभियुक्त प्रवीण यादव के पिता कन्हैया यादव की हत्या दिनांक 24.07.2005 को सतीश शाही आदि ने किया था और मुकदमा न्यायालय में अन्तिम निर्णय में है। जिसमें शैलेन्द्र मौर्या द्वारा प्रवीण से कई बार कहा गया कि 20-25 लाख रुपया हम अपने मुवकिल सतीश शाही से आपको दिलवा दूंगा और वह पैसा आप अपने व्यापार में लगाकर आगे बढिए। 20 साल हो गया आगे भी मुकदमे में कुछ होने वाला नहीं है। इसी बात को अभियुक्त प्रवीण यादव ने अपने दिल पर ले लिया और शैलेन्द्र मौर्या को सबक सिखाने के लिये अभियुक्त प्रवीण यादव द्वारा अपने साथी शैलेन्द्र प्रसाद,अभिषेक यादव, पवन यादव के साथ मिलकर शैलेन्द्र मौर्या एडवोकेट पर दिनांक 03.02.2025 को चेहरी फार्म के पास प्राण घातक हमला किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वालों में थाना कोतवाली टीम में प्र0नि0 सत्येन्द्र कुमार राय,उ0नि0 जयहिन्द भारती,उ0नि0 विजय द्विवेदी,उ0नि0 आयुष कुमार,उ0नि0 मृतुन्जय उपाध्याय,उ0नि0 ज्योती राय,हे0का0 समिउल्ला खां,हे0का0 करूणेश सिंह,का0 अमरेज यादव,म0का0 साधना,का0 प्रवीन बंसल,का0 सुभम वर्मा,एसओजी टीम में एसओजी प्रभारी उ0नि0 योगेश सिंह,हे0का0 अमित सिंह,हे0का0 कुतुबुद्दीन,हे0का0 शैलेन्द्र नाथ त्रिपाठी, हे0का0 रामअशीष यादव और स्वाट टीम में स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 अखिलेश प्रताप सिंह,हे0का0 कैलाश दुबे,हे0का धीरेन्द्र मिश्रा,हे0का0 संदीप भास्कर,हे0का0 राजीव यादव,का0 राजबीर पाठक,का0 दीपक सिंह मौजूद रहे।