6 फरवरी से 13 फरवरी तक राष्ट्रीय खेल महाकुंभ का होगा आयोजन

इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
महराजगंज। प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन में क्रीड़ा भारती एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जो 6 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।जिसमें महराजगंज जिले से गोरक्ष प्रांत कि कबड्डी टीम में सीनियर बालिका वर्ग में सुनैना प्रजापति एवं अर्चना और सीनियर बालक वर्ग में रंजीत मिश्रा,श्याम बाबू,रमेश एवं बादल प्रतिभाग करेगें।
इस भव्य आयोजन में क्रीड़ा भारती महराजगंज से जिलाध्यक्ष श्याम गुप्ता,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार विश्वकर्मा,गोरख गुप्ता,सह मंत्री अमरनाथ वर्मा,सदस्य विजय साहनी के साथ प्रांत अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति एवं प्रांत सहमंत्री अरुण कुमार त्रिपाठी ने ऑफिशियल अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर क्रीड़ा भारती महराजगंज के संरक्षक कृष्ण गोपाल जायसवाल,राधे बाबा श्याम मंदिर,विनोद गुप्ता,कोषाध्यक्ष अनुराग वर्मा,दीपक जयसवाल मंत्री आदि ने बधाई दिया है।