ललिता गैस एजेंसी के कर्मचारी साढ़े आठ सौ का बेच रहे खुलेआम घरेलू सिलेंडर,विरोध करने पर पकड़ाई जा रही चाय की पत्ती

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में फतेहपुर शहर के मुराइनटोला इलाके में ललिता गैस एजेंसी का कार्यालय बना हुआ है और इसी गैस एजेंसी का एक चार पहिया वाहन राधा नगर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर मुहैया कराने के लिए प्रतिदिन डॉ विजय सचान की दवा फैक्ट्री के पास खड़ा होता है। घरेलू गैस उपभोक्ताओं से उक्त एजेंसी के कर्मचारी 828 रूपये की जगह 850 रुपये खुलेआम वसूल कर रहे हैं,अगर कोई उपभोक्ता पर्ची में लिखी रकम देने की बात करता है तो एजेंसी के कर्मचारी 10-10 रूपये वाली चाय की पत्ती के दो पैकेट देकर मामले को रफा-दफा कर देते हैं, अगर कोई उपभोक्ता चाय की पत्ती के पैकेट लेने से इनकार करता है तो उसे जमकर कर्मचारी बहस करते हैं और कहते हैं कि चाय की पत्ती इंडेन गैस कंपनी द्वारा भेजी गई है,जिसे जरूर लेना पड़ेगा। जब उपभोक्ता चाय की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े करता है तो कर्मचारी अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं और सिलेंडर देने से भी मना कर दिया जाता है। एक उपभोक्ता ने बताया कि उसे दो पैकेट ₹10 वाले दुकानस कंपनी की डबल डायमंड नाम की चाय के दो पैकेट दिए गए हैं जिनमें निर्माण एवं एक्सपायरी तिथि का कोई जिक्र नहीं है। एक मोहर लगाई गई है जो साफ तौर पर स्पष्ट पढ़ने में नहीं आती है। उपभोक्ता ने इस मामले को लेकर ललिता गैस एजेंसी के अधिकारियों एवं इंडियन गैस के अधिकारियों से लिखित शिकायत करने की बात कही है।