तीन शातिर वाहन चोर,चोरी के पांच बाईकों के साथ गिरफ्तार

अतुल कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
कोल्हुई। पुलिस ने वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है। तीन लिफ्टरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की पांच बाइक बरामद की हैं। वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस काफी दिनों से हाथ-पांव मार रही थी। क्षेत्र में बाइक लिफ्टिंग की कई घटनाएं हो भी चुकी थीं। सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि कोल्हुई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की बाइक के साथ वाहन चोर गैंग के सदस्य आ रहे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष कोल्हुई अरविन्द कुमार सिंह अपनी टीम के साथ बेलौही कड़जही मोड़ बृजमनगंज रोड पर जांच शुरू कर दी। वाहनों की जांच के दौरान मोहिद अहमद निवासी ग्राम कस्बा कोल्हुई, हरिश्चन्द्र कुमार व तीजू कुमार निवासी ग्राम सिसवनिया खुर्द थाना पुरंदरपुर को पकड़ लिया गया। इनके कब्जे और इनकी निशानदेही पर पांच बाइकें बरामद हुईं। बरामद बाइकों में अलग-अलग जिलों के नंबरों की पांच बाइकें शामिल हैं। इनमें सुपर स्प्लेन्डर,एचएफ डिलक्स,पल्सर 220 सीसी बाइक हैं। इस बरामदगी के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पकड़े गए मोहिद अहमद का आपराधिक इतिहास है। कोल्हुई थाने में मादक पदार्थों की तस्करी में उसके खिलाफ 2020 में मामला दर्ज किया गया था।
वाहन चोर गैंग का खुलासा करने वाली टीम में एसओ अरविन्द कुमार सिंह,एसआई जयप्रकाश,एसआई राजीव कुमार सिंह,एसआई राहुल यादव,अभिलाष यादव,हेड कांस्टेबिल अजय शर्मा,कांस्टेबिल दीपक यादव व अमित यादव शामिल रहे।