महराजगंज

साइबर फ्राड हुए पैसे को पुलिस ने कराया वापस,लोगों ने की भूरी-भूरी प्रशंसा

Spread the love

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में तथा नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना/अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम अनिरूद्ध कुमार व प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सजनू यादव के नेतृत्व में चलाये जा रहे निस्तारण अभियान के क्रम में साइबर थाना महराजगंज द्वारा 07 पीड़ितो के कुल रू0 214100 (दो लाख चौदह हजार एक सौ रूपया) त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ितो के खाते में कराये गये वापस–
अपराध का तरिका-उपरोक्त पीड़ितो को साइबर ठगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेक लिंक को क्लिक करने पर आवेदकों के साथ फ्राँड होना,पर्सनल डाटा हैक करके आनलाइन फ्रांड आदि।


पीड़ितो का विवरण
1.पिन्टू जायसवाल निवासी भिटौली थाना भिटौली महराजगंज से कुल 45000.00 रूपया।
2.दिनेश पुत्र स्व0 बहरेची जायसवाल निवासी पनियरा माधोनगर थाना पनियरा महराजगंज से कुल 8000.00
3.ठाकुर निवासी ग्राम पंचायत हेवती सिसवा थाना कोठीभार जनपद महराजगंज से कुल 56000.00 रूपया
4.प्रियंका कुशवाहा पुत्री जयहिन्द कुश्वाहा निवासी हरपुर महन्थ थाना घुघली से कुल 52000.00 रूपया
5.रूबी जयसवाल पुत्री राजकुमार निवासी इन्द्ररा नगर वार्ड नo 10 थाना कोतवाली से कुल 13000.00 रूपया
6.शिवकुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी खुटहा बाजार थाना पनियरा से कुल 25000.00 रूपया
7.पवन मौर्या पुत्र सुग्रीव मौर्या थाना कोतवाली से कुल 15100.00 रूपया
उक्त पीड़ितो/आवेदकों ने अपने प्रार्थना पत्र के साथ पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत हुए थे। जिस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में साइबर थाना महराजगंज टीम द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त पीड़ितो के कुल द्वारा 07 पीड़ितो के कुल रू0 214100 (दो लाख चौदह हजार एक सौ रूपया) आनलाइन उसके खाते में वापस कराये गये जिस पर आज दिनांक 12.02.2025 को पीड़ितो द्वरा प्रसन्ता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक व साइबर टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
लोगों को पैसे को वापस कराने में साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक सजनू यादव,क0आ0 ग्रेड-ए प्रफुल्ल कुमार यादव,हे0का0 आलोक पाण्डेय,का0 पियूषनाथ तिवारी,का0 सन्तोष शर्मा,म0हे0का0 चन्द्रप्रभा वर्मा और म0का0 गुन्जन यादव रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!