सिद्धार्थनगर

टेन्डर के 14 माह पश्चात भी पूर्ण नही हो सके सड़क निर्माण कार्य

Spread the love



राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। सिद्धार्थ नगर विकास भवन से लगभग डेढ़ किमी की दूरी पर बसा ग्राम सभा महनगा जो अब नगर पालिका के बीर सावरकर नगर मुहल्ले के नाम से जाना जाता है यह मुहल्ला विकास के पथ से बहुत ही दूर है। इस मुहल्ले मे जिले के सृजन होने से अब तक नगर पंचायत और नगर पालिका पेय जल की ब्यवस्था और सड़क,निवासियो को उपलब्ध नही करा सका लोग ग्रामीण स्तर का जीवन यापन करने को अभी भी मजबूर है इसी मोहल्ले का एक नयी बस्ती जिसमे लोगो के पहल करने से 14 माह पूर्व ग्राम सभा के सड़क से 600 मीटर की दूरी का एक सड़क नन्द किशोर सिंह के घर से बजरंगी के घर तक का टेन्डर की स्वीकृति हो पायी थी लेकिन अभी तक ठीकेदार ने केवल नाली ही बनवा पाया है सड़क के कुछ ही भाग पर मिट्टी फैलाया है शेष कार्य पेन्डिगं है शेष निर्माणकार्य कब होगा और किसके द्वारा होगा यह यहां के लोग नही बता पारहे है इस मार्ग कार्य को पूर्ण करने मे क्या व्यवधान आ रहा है इसे भी कोई नही बता पा रहा है इस मौसम में तो किसी तरह घर से बाहर लोग निकल ले रहे है जबकि बरसात में घर से बाहर निकलने मे कीचड़ और दो से तीन फीट पानी मे घुस कर लोगों को मुख्य मार्ग पर जाना पड़ता है। जिले के सृजन होने के पश्चात बच्चों को पढ़ाने या आफिस से नजदीक रहने के उद्देश्य से बाहर से भी आकर लोग मकान बनवाये लेकिन नगर पंचायत और नगर पालिका के उदासीनता के कारण उन्हे आज भी ग्रामीण स्तर का ही जीवन यापन करना पड़ रहा है। इसी तरह इस मोहल्ले मे अभी भी बहुत ऐसी नयी बस्तियां है जहा आने जाने के लिए सड़क और पानी की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा उपलब्ध नही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!