
सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के द्वारा रोकथाम जुर्म एवं गिरफ्तारी वांछित अभियुक्त के सख्त निर्देश दिया गया था जिसे अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश त्रिपाठी के कुशल ‘दिशा निर्देशन तथा थाना प्रभारी नौतनवा के नेतृत्व में चौकी सम्पतिहा पुलिस के द्वारा दिनांक 15.02.2025 को समय 14.50 बजे घटना स्थल सम्पतिहा चौराहा के पास एसएसबी व वन विभाग के कर्मचारियों के साथ संयुक्त चेकिंग के दौरान बरामद 13 बोटे लकडी,एक पिकप UP56AT5053,एक अभियुक्त कोइल पुत्र हिरलाल निवासी ग्राम राजपुर बुजुर्ग थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज बरामद कर जाँच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु वन विभाग टेढीघाट को सुपुर्द किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाले एसएसबी टीम में उ0नि0 राहुल नेगी,हे0का0 राम टिलक मौर्य,का0 जगनाथ,का0महेन्द्र कुमार,का0सुरेन्द्र सिंह वन विभाग में शिव शंकर उपाध्याय और पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सम्पतिहा विजय कुमार यादव,हे0का0 सतीश कुमार,का0 शैलेन्द्र मौर्य,का0 गोपाल कुशवाहा मौजूद रहे।