
मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
निचलौल,महराजगंज। आज दिनांक 17.02.2025 को आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और सिसवा विधानसभा 317 के प्रभारी जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम से दो सूत्रीय तहसीलदार निचलौल को दिया और मांग किया कि महराजगंज समाज कल्याण विभाग में हजारों महिलाओं का राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का आवेदन पत्र कई वर्षों से पेंडिंग है अब तक उनके खाते में पैसा नहीं आया तत्काल उनके खाते में योजना की धनराशि भेजी जाए और वृद्धा पेंशन का आवेदन पत्र हजारों की संख्या में समाज कल्याण विभाग कार्यालय महराजगंज में कई वर्षों से पेंडिंग है अब तक बुजुर्गों के खाते में पेंशन का पैसा नहीं आया क्षेत्र की जनता परेशान है बार-बार विभाग का चक्कर लगाना पड़ रहा है उसके बाद भी आज तक खाते में पेंशन का पैसा नहीं आया जनहित से जुड़ी समस्याओं को देखते हुए तत्काल समाधान किया जाए नहीं तो पार्टी बड़ा आन्दोलन को बाध्य होगी। प्रदर्शन के दौरान राधेश्याम यादव दशरथ राजू भारती जहांगीर शमसुद्दीन रज्जाक संपूर्णानंद सादिक अलुगु चौधरी राजवंशी जगवंत सफी इंद्रजीत इशहाक तैयब नाजीर गीता देवी अब्बास परमानंद सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।