प्रोजेक्ट उन्नति के अंतर्गत मनरेगा श्रमिकों का प्रशिक्षण पूर्ण

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। आज दिनांक 20-02-2025 को 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी),पुरैना,महराजगंज में डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब द्वारा किया गया। इस अवसर पर विकास खण्ड परतावल के 35 प्रशिक्षुओं के 1 बैच को सहभागिता प्रमाण पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक व संबंधित स्टाफ़ उपस्थित रहा।
प्रोजेक्ट उन्नति मनरेगा श्रमिकों के कौशल विकास के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इसके ज़रिए मनरेगा के तहत 100 दिन का रोज़गार प्राप्त करने वाले श्रमिकों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे उनकी आजीविका में सुधार होता है। इस कार्यक्रम के तहत जॉबकार्डधारक परिवार के एक वयस्क सदस्य को प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण अवधि में प्रतिदिन मनरेगा में प्रचलित मज़दूरी दर के मुताबिक भुगतान मिलता है। प्रशिक्षण अवधि,ट्रेड के मुताबिक 10 से 45 दिनों की होती है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को भोजन,हल्का नाश्ता भी निःशुल्क दिया जाता है।
“प्रशिक्षण के बाद इन 35 लाभार्थियों से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की कृषि सखियों के तत्वावधान में मशरूम की खेती करवाई जाएगी जिससे ये पर्याप्त मुनाफ़ा कमा सकेंगे।” अनुराज जैन,मुख्य विकास अधिकारी,महराजगंज