एक बोटा सागौन की लकड़ी के साथ एक युवक गिरफ्तार

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजंगज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष रामचरन सरोज थाना चौक के कुशल नेतृत्व में उच्चाधिकारीगण के आदेश/निर्देशों के अनुपालन में अपराध की रोकथाम व अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु इनामिया/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 अमित कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 चन्द्र प्रकाश झा,का0 अभय कुमार,का0 विशाल गुप्ता व का0 आयुष चौबे देखभाल क्षेत्र,चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति/वाहन में ठेकी चौराहे पर मौजूद थे कि वन दरोगा नित्यानंद मौर्या मय हमराह राहुल कुमार वनरक्षक ठेकी चौराहे पर मिले जिनसे रोकथाम जुर्म जरायम के संबंध में वार्ता की जा रही थी कि मुखबिर खास आकर सुचना मै उ0नि0 मय हमराहियान के वन विभाग की टीम को साथ लेकर मय मुखबीर खास को साथ लेकर ओबरी नहर पुलिया के पास मय मोटरसाईकिल मय लकड़ी पकड लिया गया। नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मुस्तकीम अंसारी पुत्र स्व0 अब्दुल हमीद निवासी परसौनी थाना चौक जनपद महराजगंज उम्र 41 वर्ष। अभियुक्त का यह कार्य अंतर्गत धारा 26 वन अधिनियम व 303(2),317(2) बीएनएस) का दण्डनीय अपराध बताकर अभियुक्त उपरोक्त को समय करीब 22.00 बजे हिरासत पुलिस में लेते हुए बरामदशुदा एक सागौन के बोटे को कब्जा पुलिस में लिया गया,अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।