सात्विक जोन में खुलेआम बिक रहा मांस और शराब,प्रशासन बना मूकदर्शक

संपादक नागेश्वर चौधरी
नैनी,प्रयागराज: सात्विक जोन घोषित होने के बावजूद नैनी में खुलेआम अंडा-मांस और शराब की बिक्री जारी है। नैनी के इंडिया होटल के सामने स्थित प्रदीप होटल में खुलेआम मुर्गा और शराब परोसे जाने की जानकारी मिलने पर जब एक पत्रकार ने वहां कवरेज करने का प्रयास किया,तो होटल संचालक प्रदीप ने उन पर अंडा-मुर्गा बनाने वाले कलछुल से हमला करने की कोशिश की।
पत्रकार किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकले। इस दौरान प्रदीप ने कहा कि वह थाने में पैसा देता है और बिना किसी डर के यह काम करता है। घटना के तुरंत बाद पत्रकार ने नैनी इंस्पेक्टर वैभव सिंह से संपर्क किया। इंस्पेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया,लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद डीसीपी नगर से संपर्क करने की कोशिश की गई,लेकिन उनके पीआरओ ने फोन तो उठाया पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब सवाल यह उठता है कि सात्विक जोन घोषित होने के बावजूद नैनी क्षेत्र में खुलेआम शराब और मांस की बिक्री क्यों हो रही है? क्या यह प्रशासन की मिलीभगत है या पत्रकारों की आवाज दबाने की कोशिश?
अगर स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता,तो कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।