जीएसटी ऑफिसर बनकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में तथा नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना/अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे साइबर फ्राड/समूह लोन खाता खोलवाने के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी फरेन्दा जय प्रकाश तिवारी व साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक सजनू यादव के नेतृत्व में कल दिनांक 22/02/2025 को मु0अ0सं0 03/2025 धारा 319(2),318(4),336(3),338,340(2),61(2),204,205 बीएनएस थाना साइबर क्राइम जनपद महराजगंज के वांछित अभियुक्त सन्तोष गुप्ता पुत्र विशुनदेव गुप्ता निवासी ग्राम साहा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर वर्तमान पता साहा करौदा चौराहा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार किया गया।
अपराध का तरीका वांछित अभियुक्त द्वारा इन्कमटैक्स इंस्पेक्टर/ जीएसटी ऑफिसर बनकर लोगो को लघु उद्योग लोन दिलाने के नाम पर जीएसटी रजिस्टर्ड कर करेन्ट खाता खुलवाकर साइबर अपराधियो के साथ मिलकर उक्त खाते में ठगी का धनराशि मांगकर तथा उसे निकालकर अपने निजी उपयोग में लाते थे।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अमित यादव,हे0का0 कृष्णा सिंह,का0 पियूषनाथ तिवारी,का0 संन्तोष शर्मा रहें।