कोल्हुई -लक्ष्मीपुर
हर हर महादेव की जयकारे गूंजे शिवालय

संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव
लक्ष्मीपुर। ब्लाक के शिवालयों में भोले बाबा को जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लंबी कतारें सुबह से ही देखने को मिल रही है। बाबा के प्रति लोगों में अपार आस्था है। मौका है शिवरात्रि का तो लोग पूजा अर्चना के साथ साथ बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक कर मनोवांछित फल की कामना कर रहे हैं। वहीं पास में धुसवा कला मे शिव की भव्य मंदिर है जो क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यहां आसपास से सैकड़ों की संख्या में भक्तगण पहुंचते हैं। बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना मे भी भक्तगण लीन हैं। ऐसा लग रहा है मानो कि चारों ओर भक्ति ही भक्ति नजर आ रही है। सभी लोग भक्तिमय माहौल में पूजा अर्चना कर अपने आप को धन्य कर रहे हैं। साथ साथ-साथ भब्य झांकी का आनंद उठाये।