भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई,863 साड़ियां व 247 लेडीज सूट बरामद

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देश पर भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध तस्करी और मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोनौली पुलिस व एसएसबी टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने 26 फरवरी 2025 को पिलर संख्या 519 के पास से भारी मात्रा में 863 साड़ियां व 247 लेडीज सूट बरामद किए।
पुलिस व एसएसबी टीम की संयुक्त कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोनौली अंकित सिंह के नेतृत्व में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम गठित की गई थी। अभियान के दौरान जब टीम ने संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग शुरू की,तो मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए यह सामान बरामद किया गया।
बरामद किए गए सभी वस्त्रों को कब्जे में लेकर थाना सोनौली में धारा 111 कस्टम अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय नौतनवा को सूचना देकर मामला सौंप दिया गया।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सौरभ सिंह
कॉन्स्टेबल अवनीश यादव,एसएसबी टीम के अधिकारी में
उ0नि0/जीडी एल.डब्लू.भूटिया,हे0 कॉन्स्टेबल/जीडी सुबाषचन्द्र यादव,हे0 कॉन्स्टेबल/जीडी रवि कुमार,कॉन्स्टेबल/सीटी विष्णु कुमार
अवैध तस्करी पर प्रशासन की कड़ी नजर–
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी रोकने के लिए सख्त अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों से सतर्क रहने और हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया।
अवैध कारोबारियों में हड़कंप
इस बड़ी कार्रवाई के बाद सीमा क्षेत्र में अवैध तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस व एसएसबी की सक्रियता को देखते हुए अब तस्करों के लिए सीमा पार सामान लाना आसान नहीं होगा। अधिकारी लगातार सतर्कता बरत रहे हैं और आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखने की बात कह रहे हैं।