सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जिले के सिंहेश्वरी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से भरा मंदिर परिसर

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थनगर। जिले के सिंहेश्वरी मंदिर परिसर मे शिवरात्रि के अवसर पर शिवजी का जलाभिषेक करने हेतु जनमानस से भरा मंदिर परिसर दिखाई दे रहा है मंदिर परिसर में स्थापित शिव मंदिर में सुरक्षित जलाभिषेक करने के लिए मंदिर प्रशासन पुरूष और महिलाओं की अलग-अलग कतारे लगी हुई थी। जिससे भक्तो को शिव मंदिर में जलाभिषेक करने में कोई कठिनाई न हो सिद्धार्थनगर की पुलिस भी जनमानस को सुरक्षित जलाभिषेक कराने हेतु मंदिर परिसर में चप्पे-चप्पे पर मौजूद थी।
मंदिर परिसर में अग्निशमन बाहन भी खड़ा था किसी भी श्रद्धालुओं और परिसर में सजी दुकानो को कोई कठिनाई नही दिखाई दिया।लोग जलाभिषेक करते समय हर हर हर महादेव के नारे लगाते रहे। प्रसन्नता पूर्वक अपने घर जाते हुए दिखाई दिए।