नगर का सिद्धार्थ चौक बना आटो स्टैण्ड सड़को पर चलना हुआ दुर्लभ

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जिले व नगर का सिद्धार्थ चौक जो सिद्धार्थ नगर मार्केट का मुख्य तिराहा है यह स्थल मुख्य मार्केट मे होने के कारण काफी भीड़ युक्त रहता है यही पुलिस बूथ भी बना है और यही आटो रिक्सा और ई रिक्सा का जमावड़ा हो जाता है जिससे सड़क पर पैदल और बाइक से चलना कठिन होता है यह सब अपने वाहन को रास्ते के बीचो बीच खड़ा करके सवारी बैठाते है इनसे कोई कुछ पूछने वाला नही है यह किसके ईसारे पर यहा स्टैन्ड बना कर सवारी भरते है यह पता नही है। यही बगल मे ही सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल भी है मार्केट और स्कूल के होने के कारण इस चौराहे पर शहर का सबसे अधिक भीड़ रहता है यही सड़क पर ही मजदूर मन्डी भी लगती है नगर पालिका इन मन्डियो को और आटो स्टैन्ड को चौराहे से हटाकर शहर से बाहर कर दे तब इस सड़क पर चलना सुलभ हो जाता।