महाकुंभ में यूपी पुलिस के अधिकारियों-जवानों के साथ पैरामिलिट्री फोर्सेस ने अपना सब कुछ दिया. सबसे बेस्ट

संपादक नागेश्वर चौधरी
प्रयागराज। बिना थके.. बिना रुके.. महाकुंभ तो 45 दिन तक चला लेकिन ड्यूटी महाकुंभ के शुरू होने के 10 दिन पहले से ही लग गई थी. इस दौरान पुलिस के अधिकारी कर्मचारी लगातार काम करते रहे. न दिन देखा, न रात.. न ठंड देखी, न गर्मी.. न बारिश, भीड़ के सैलाब के सामने धैर्य रखा. अक्सर लोगों के गुस्से पर शांत रहे.. अब बारी थी सरकार की.. महाकुंभ पूर्ण हुआ तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपना दिल दिखाने में पीछे नहीं रहे.. महाकुम्भ में ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को ‘महाकुम्भ सेवा मेडल’ और 10 हजार रुपए का स्पेशल बोनस देने का ऐलान किया. लगभग दो महीने घर परिवार भूलकर लगातार ड्यूटी करने वाले पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को एक सप्ताह की छुट्टी देने की घोषणा भी की. ये छुट्टी सभी को फेज वाइज मिलेगी. सीएम ने महाकुम्भ में उत्कृष्ट कार्य के लिए 75 हजार पुलिसकर्मियों और अन्य सुरक्षाकर्मियों के प्रति आभार जताया.
सीएम योगी ने कहा, पुलिस ने पहले दंगा और माफिया मुक्त यूपी बनाया. अब ‘मित्र पुलिस’ के रूप में पूरी दुनिया में अपनी अलग तस्वीर स्थापित की. सीएम ने पुलिसकर्मियों के धैर्य और शालीनता की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, लोग धक्का भी दे देते थे, तब भी हमारे जवानों ने सहनशीलता का परिचय दिया. सीएम योगी ने कहा, पुलिस, अर्धसैनिक बल, होमगार्ड, पीआरडी, जल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी के व्यवहार देश-विदेश में तारीफ हो रही है. इस दौरान सीएम योगी पुलिसकर्मियों के साथ भोजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए और उनके योगदान को यादगार बताते हुए सबकी सराहना की. वैसे विश्व के इतने बड़े आयोजन के लिए पुलिस की व्यवस्थाओं की तारीफ तो बनती ही है.. डीजीपी प्रशांत कुमार जी आपने बहुत मेहनत की.. आप इस तारीफ के हकदार हैं..