जुआ खेलते पांच जुआरी गिरफ्तार भेजा गया जेल

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के द्वारा अपहृता की बरामदगी हेतु दिये गये आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी आभा सिंह के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस उ0नि0 विजय द्विवेदी,उ0नि0 गोविन्दर यादव,हे0का0 चन्द्रप्रकाश,का0 दुर्गेश कुमार और हे0का0 बबलू गोंड द्वारा मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 108/2025 धारा 3/4 जुआ अधि0 से सम्बन्धित पांच अभियुक्तगण आशिफ खान पुत्र राहत अली खान उम्र करीब 30 वर्ष,शाहबाज खान पुत्र सदरूलहक खान उम्र 32 वर्ष,सुदामा यादव पुत्र रामाज्ञा यादव उम्र करीब 40 वर्ष,नूर आलम पुत्र रशीद आलम उम्र करीब 31 वर्ष और आदिल खान पुत्र शरीफ खान उम्र करीब 24 वर्ष निवासीगण थाना कोतवाली नगर पालिका व जनपद महराजगंज को आज दिनांक 28.02.2025 को चौक रोड डायमण्ड हास्पिटल के बगल से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।