बृजमनगंज - धानीमहराजगंज

त्यौहार मे हुडदंग करनेवाले की खैर नहीं :एसडीएम फरेंदा

Spread the love




उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित बृजमनगंज थाने में आगामी त्यौहार रमजान व होली को लेकर शनिवार को थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी बैठक बुलाई गई। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,ग्राम प्रधान,सभासद सम्मानित जनता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।सभी लोगों को जलपान कराया गया। बैठक के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी फरेंदा मुकेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी ने पीस कमेटी की बैठक ली। एसडीएम ने कहा कि होली रंगों का त्योहार हैं साथ में रमजान का महिना भी है इसलिए अपने अपने रीति-रिवाज से अपने अपने धार्मिक त्यौहार को मिल-जुलकर मनायें।सरकार के आदेश से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सभी गांव में निगरानी रखी है। त्यौहार मे उपद्रव करनेवाले सावधान हो जाये नहीं तो खैर नहीं। होली में डीजे बजाने पर प्रतिबंध किया गया। बिना अनुमति के कोई भी होली में डीजे नही बजायेंगे। डीजे के लिए निर्धारित नियमों का पालन कठोरता से करें और किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक गाना आदि न चलाएं। पूर्व में घटित घटना के कारण संवेदनशील स्थान बरगाहपुर,दीनापुर मे पुलिस की खास निगरानी रहेगी थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि होली में हुडदंग करनेवाले नशेड़ियों को चिंहित किया जा रहा है त्योहारों को शांति और भाईचारे के साथ मनायें। नशेड़ियों को पकड़ने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
सड़को पर तेज बाईक चलाने वाले बाईकर्स पर पुलिस की रहेगी नजर।त्योहार मे जो भी हुडदंग करते हुए पाया गया उस पर धारा 107,116 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।
सीओ नौतनवा ने कहा कि दोनों समुदाय अपने अपने त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनायें। इस दौरान ब्लाक प्रमुख उदयराज,पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर,बबलू सिंह,सभासद जेपी गौड,मनोज जायसवाल,अनूप चौरसिया,विष्णु यादव,मुन्नू अंसारी,ग्राम प्रधान पाले,जनार्दन यादव,कोटेदार अब्दुल सलाम,उपनिरीक्षक तारकेश्वर वर्मा,अमित राय,गजेंद्र सिंह,उपनिरीक्षक प्रिया वर्मा,सुमन यादव,कांस्टेबल प्रवीन कुमार यादव,बृजेश पाल,बृजेन्द्र कुमार मिश्रा, शावंत कुमार,संदीप,राजन पासवान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!