मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने की मस्जिदों के आसपास सफाई व लाउडस्पीकर न उतारने की अपील दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
संतकबीरनगर। आज दिनांक 01/03/2025 को महताब खान सहसंयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश मुस्लिम राष्ट्रीय मंच इमरान खान जिला संयोजक सन्तकबीर नगर के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज उत्तर प्रदेश सरकार को जिलाधिकारी सन्त कबीर नगर के जरिये ज्ञापन सौंपा और महताब खान ने कहा कि रमजान का यह पवित्र महीना मुस्लिम समुदाय के लिए आध्यात्मिक विकास आत्म-शुद्धि और अल्लाह के साथ जुड़ने का अवसर लेकर आया है उन्होंने कहा कि मस्जिदों के आसपास सफाई व लाउडस्पीकर न उतारने की अपील की है।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि रमजान का पवित्र महीना 2 मार्च से शुरू हो रहा हैं यह त्योहार निश्चित रूप से मुसलमानों के लिए बहुत बड़ा त्योहार है रमजान महीने मे सभी मुसलमान रोजा रखते हैं और इबादत करते हैं।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मुख्यमंत्री से यह भी कहा कि रमजान के माह में प्रदेश के समस्त जनपदों के शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में स्थित मस्जिद परिसर के आसपास साफ सफाई व सेहरी व इफ्तार के समय निश्चित रूप से बिजली पानी की आपूर्ति तथा मस्जिदों के पास स्ट्रीट लाइट एवं मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए दवा आदि के छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करें। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों से शिकायतें आ रही हैं कि न्यायालय द्वारा निर्धारित आवाज की सीमा में रहने के बावजूद भी कई जगहों पर मस्जिदों से लाउडस्पीकर को पुलिस द्वारा उतार दिया जा रहा है। कृपया उत्तर प्रदेश के समस्त पुलिस आयुक्त/पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया जाए कि माननीय न्यायालय द्वारा निर्धारित आवाज सीमा में लगे हुए लाउडस्पीकर को मस्जिदों से न उतारा जाए ताकि रमजान के महिने में प्रत्येक रात्रि को तरावीह की नमाज़ अदा की जाति हैं जिसके कारण मस्जिदों में काफी भीड़ होती है।तो वहीं ईद के दिन ईदगाह एवं मस्जिदों में भारी संख्या में नमाजियों कि तादाद उपस्थित रहता है। ईदगाह एवं मस्जिदों के आसपास प्रयाप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो वहीं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा सभी देशवासियों को रमजान के पाक और पवित्र माह की दिली मुबारकबाद दी है।इस अवसर पर इमरान खान,मुस्ताक़ अहमद,महफुजुर्रहमान,शफिउल हक आदि लोग मौजूद रहे।