खडखडिया पुल पर लगातार दूसरी घटना युवक डूबा,तलाश जारी

दाह संस्कार में गए युवक की नदी में डूबने से हुई मौत
उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। जनपद बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी ब्लाक स्थित खडखडिया पुल के नीचे राप्ती नदी मे एक युवक की डूबने से मृत्यु हो गई रविवार को गोताखोर व एसडीआरएफ टीम द्वारा शव को नदी से निकाला गया और आज सोमवार को दाह संस्कार मे गए एक युवक की नदी में नहाने समय डूबने से मौत हो गई अभी तक शव नहीं मिला है एसडीआरएफ टीम नदी में शव को तलाश रही हैं।एक हफ्ते के अंदर लगातार यह दूसरी घटना है। इस घटना के संबंध में बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि डूबने वाले युवक का नाम रामबिलास पुत्र विश्वनाथ निवासी पुरंदरपुर टोला सुमनजोत थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज उम्र करीब 50 वर्ष हैं जो खड़खड़िया पुल के नीचे राप्ती नदी के किनारे अपने मौसा के दाह संस्कार में आया था कि नहाने के दौरान नदी में डूबने से मृत्यु हो गई है स्थानीय नविको तथा गोताखोर की मदद से काफी तलाश कराया गया किंतु रामबेलास उपरोक्त के शव का कुछ पता मिल नहीं सका एसडीआरएफ की टीम से संपर्क कर शव की तलाश की जा रही है।खबर लिखे जाने तक तलाश जारी था।