महराजगंज में संगम जल वितरण: आस्था का पुण्य अवसर

📍महाकुंभ का पुण्य लाभ अब घर बैठे–संगम जल सीधे महराजगंज पहुंचा
📍2000 लीटर पवित्र संगम जल वितरण,श्रद्धालुओं में दिखा अपार उत्साह
📍मुख्यमंत्री की अनूठी पहल–अब हर भक्त को मिलेगा संगम स्नान का आशीर्वाद
📍पुलिस व अग्निशमन विभाग का विशेष प्रयास,संगम जल श्रद्धालुओं तक पहुंचाया
प्रांजल केसरी
महराजगंज: प्रयागराज में संपन्न महाकुंभ 2025 के दौरान करोड़ों श्रद्धालु संगम स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करने पहुंचे थे। परंतु कई श्रद्धालु विभिन्न कारणों से इस महायोजना में शामिल नहीं हो सके। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप,महराजगंज पुलिस ने एक विशेष पहल के तहत श्रद्धालुओं को पवित्र संगम जल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की।
शुक्रवार,07 मार्च 2025 को पुलिस लाइन महराजगंज में संगम से विशेष रूप से लाए गए 2000 लीटर पवित्र जल का वितरण किया गया। यह जल अग्निशमन विभाग द्वारा फायर टेंडर के माध्यम से प्रयागराज से लाया गया था। पुलिस विभाग एवं अग्निशमन सेवा विभाग के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में आम श्रद्धालु एवं पुलिस परिवारों ने श्रद्धापूर्वक संगम जल प्राप्त किया।
कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में व्यापक तैयारियां की गईं। जल वितरण स्थल पर पुलिस बल और अग्निशमन विभाग के कर्मी मुस्तैद रहे,जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया और उन्होंने सरकार व पुलिस प्रशासन के इस धार्मिक प्रयास के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस अनूठी पहल से वे श्रद्धालु भी महाकुंभ का पुण्य लाभ प्राप्त कर सके,जो किसी कारणवश प्रयागराज नहीं जा सके थे। इस कार्यक्रम ने जनमानस में आस्था और उत्साह का एक नया संचार किया और संगम के पवित्र जल को घर-घर तक पहुंचाने की परंपरा को सशक्त किया।