एनिमेटर ने की आत्महत्या,पत्नी और मौसी को ठहराया जिम्मेदार

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
मुंबई। मुंबई के विले पार्ले में 41 वर्षीय एनिमेटर निशांत त्रिपाठी ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले उन्होंने अपनी कंपनी की वेबसाइट पर सुसाइड नोट पोस्ट किया,जिसमें पत्नी अपूर्वा पारीक और उसकी मौसी को दोषी ठहराया।
सुसाइड नोट में लिखा,”हाय बेबी,जब तक तुम ये पढ़ोगी,मैं जा चुका होऊंगा। मेरे आखिरी लम्हों में मैं तुमसे नफरत कर सकता था,लेकिन मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं। इस पल के लिए मैं सिर्फ प्यार को चुनता हूं। मैंने तुमसे तब भी प्यार किया था,अब भी करता हूं और जैसा वादा किया था,मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा। सुसाइड नोट में निशांत ने अपनी मां के लिए लिखा कि ‘मां जानती हैं कि मेरी बाकी परेशानियों के अलावा,तुम (अपूर्वा) और तुम्हारी मौसी प्रार्थना भी मेरी मौत की जिम्मेदार हो। इसलिए मैं तुमसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि अब मां के पास मत जाना। वह पहले ही पूरी तरह टूट चुकी हैं,उन्हें शांति से शोक मनाने दो।”सुसाइड नोट में मां के लिए भावुक संदेश और पत्नी के लिए एक कविता भी लिखी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।