महराजगंज में रानी लक्ष्मी बाई इकाई के तत्वाधान में सात दिवसीय कार्यक्रम का किया गया भब्य समापन

इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
महराजगंज। रामरेखा राय गंगा राय महिला महाविद्यालय राजीव नगर महराजगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई इकाई के तत्वाधान में 5 मार्च 2025 से प्रारंभ होकर 11 मार्च 2025 तक चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य समापन 11 मार्च 2025 को हनुमान मंदिर पिपरदेउरा गांधी नगर में किया गया। समापन के अवसर पर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहरलाल नेहरू पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज महराजगंज के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉक्टर परशुराम गुप्ता ने विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं धूप दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत बैज लगाकर एवं अंग वस्त्र देकर किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सात दिनों तक स्वयं सेविकाओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया।
जिसमें मुख्य रूप से स्वच्छता,नशा मुक्ति,सड़क सुरक्षा एवं मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को अनेक प्रकार से जागरूक करने का कार्य किया। इस अवसर पर रामरेखा राय गंगा राय महिला महाविद्यालय राजीव नगर महराजगंज के प्राचार्य डॉक्टर मुकेश कुमार,प्रबंधक डाक्टर डीएन राय ने भी स्वयं सेविकाओं को आशीर्वचनों से अभिसिंचित किया। इस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बड़ी ही चतुरता पूर्वक किया। इस समापन समारोह के अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक संदीप कुमार पांडेय,राघवेंद्र शुक्ला,विकास पटेल,सूर्यनारायण जायसवाल एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।