सिद्धार्थनगर
नेपाल नरेश की स्वागत रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ के फोटो देखने से नेपाली राजनैतिक पार्टी मे हड़कम्प

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। नेपाल के काठमान्डू मे नेपाल के पूर्व नरेश की स्वागत रैली निकाली गयी। जिसमे स्वागतकर्ताओ के झन्डे में एक तरफ योगी आदित्य नाथ का फोटो और दूसरी तरफ नेपाल के पूर्व नरेश की फोटो छपी झन्डे लिए लोग लहराते हुए अपने पूर्व नरेश की स्वागत कर रहे थे। जिसको देखकर अन्य नेपाली राजनैतिक पार्टी में हड़कम्प मच गया। नेपाली राजनैतिक पार्टी के नेता यह आशंका जता रहे है कि कही नेपाल पुनः हिन्दू राष्ट्र न बन जाए और नेपाल मे पुनः राजशाही हुकूमत न कायम हो जाए।