पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने की पहल: पुलिस ने थाने व चौकियों में चलाया सफाई अभियान

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज: होली के पावन पर्व को सकुशल संपन्न कराने के उपरान्त महराजगंज की पुलिस द्वारा रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। सभी थाने व चौकियों में स्वच्छता अभियान के तहत समस्त पुलिस कर्मियों ने थाना परिसर की साफ-सफाई कर स्वेच्छा से श्रमदान किया।
सभी थानों पर प्लास्टिक व कचरा हटाकर थानों को स्वच्छ बनाया और स्वच्छ भारत अभियान को समर्थन देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देश पर रविवार को जिले के सभी थानों पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस कर्मियों ने श्रमदान कर परिसर,थानों व पुलिस लाइन की सफाई की। साथ ही पुलिस कर्मियों ने थानों में लगे फुल पत्तियों को भी सराहते हुए उनमें पानी डाला। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सफाई कर पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया। एसपी ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हुए हैं कि प्रत्येक रविवार को अपने-अपने प्रांगण की साफ-सफाई करेंगे। इस दौरान थाना परिसर में आए फरियादियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कुछ जवानों द्वारा पौधारोपण भी किया। सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना परिसर में वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया गया।