जिले के 166 क्रय केन्द्रों पर गेहूं की खरीद शुरू,मोबाइल क्रय केंद्र के जरिए सीधे खेत से बेच सकेंगे गेहूं

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। जिले में 166 क्रय केंद्रों पर सोमवार से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। किसान सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक अपनी फसल बेच सकेंगे। इस बार किसानों की सुविधा के लिए तीन मोबाइल क्रय केंद्र भी बनाए गए हैं,जिससे वे अपनी फसल सीधे खेत से ही बेच सकेंगे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार,अब तक 13,000 किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए पंजीकरण कराया है। पारंपरिक क्रय केंद्रों के साथ-साथ मोबाइल क्रय केंद्र की व्यवस्था की गई है,जिससे किसानों को खरीद केंद्र तक जाने की जरूरत नहीं होगी। मोबाइल केंद्र सीधे उनके खेत पर पहुंचेगा और फसल की खरीद करेगा।
किसानों को पहले की तरह पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। 50 क्विंटल या अधिक फसल होने पर ही मोबाइल क्रय केंद्र से लाभ लिया जा सकेगा। यह सुविधा उन किसानों के लिए भी मददगार होगी जो बटाई पर खेती करते हैं और अपनी उपज के साथ-साथ कास्तकार की फसल भी बेचने की जिम्मेदारी निभाते हैं। सरकार के इस कदम से किसानों को समय और श्रम की बचत होगी और गेहूं खरीद प्रक्रिया अधिक सुविधाजनक और पारदर्शी बनेगी।