
सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
बरगदवा। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में,क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान वांछित/वारन्टी के गिरफ्तारी के तहत थानाध्यक्ष बरगदवा ओमप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम उ0नि0 विशाल मिश्रा और हे0का0 राजन कुमार दूबे थाना बरगदवा द्वारा आज दिनांक 18.03.2025 को मु0नं0 3489/21 धारा 323,504,427 भादवि ग्राम न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट नौतनवा जनपद महराजगंज में निर्गत वारण्ट से इद्रीश पुत्र नूरमोहम्मद उम्र 59 वर्ष,मजनू पुत्र नूरमोहम्मद उम्र 52 वर्ष व महबूब पुत्र इद्रीश उम्र 35 वर्ष निवासीगण नरायनपुर थाना बरगदवा जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट ग्राम न्यायालय नौतनवा जनपद महराजगंज भेजा गया।