एआरटीओ द्वारा सड़क सुरक्षा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। आज सड़क सुरक्षा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन परिवहन अधिकारी कार्यालय सिद्धार्थ नगर में एआरटीओ सुरेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह वरिष्ठ लिपिक के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक मुख्य अतिथि के रूप में और जनपद के विभिन्न विद्यालय के छात्र एवं छात्राए एवं अध्यापक तथा जनपद से आए विभिन्न स्थानो के लोग उपस्थित थे। विभाग द्वारा शासन के निर्देशानुसार जनता को ट्रैफिक रूल का पालन करने हेतु जनता को जागरूक करने की योजना चलायी जा रही थी। जिससे सड़क दुर्घटना से छुटकारा मिल सके। जिससे स्कूली बच्चो द्वारा नाटक नुक्कड़ और निवन्ध प्रतियोगिता तथा चित्रकारिता के माध्यम से जनमानस को जागरूक कराया गया। प्रतियोगिता में सफल बच्चो को सुरेश कुमार एआरटीओ सिद्धार्थ नगर द्वारा मेडल और नगद धनराशि प्रमाण पत्र और स्मृमि चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के एआरआई और रघुबर यादव वरिष्ठ लिपिक राजेन्द्र गुप्त वरिष्ठ लिपिक अरविन्द वर्मा वरिष्ठ लिपिक और मिनहाजुल हुदा वरिष्ठ लिपिक और अन्य क्रमचारियो ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम मे आए आगन्तुको को स्वल्पाहार देकर किया गया।