1.6 किग्रा नाजायज गाँजा के साथ एक युवक गिरफ़्तार

राजेश चौधरी संवाददाता
सिंदुरिया। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सिंदुरिया अखिलेश कुमार वर्मा के देखरेख में दिनांक 27.03.2025 को उ0नि0 शेषनाथ मौर्या मय हमराही उ0नि0 रोहित कुमार यादव,हे0का0 राजेश यादव,हे0का0 मनीष सिंह व का० सत्यप्रकाश के आगामी ईद त्यौहार दृष्टिगत देखभाल क्षेत्र,संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग में मिठौरा चौराहे पर मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर कि एक व्यक्ति सिन्दुरिया चौराहे से गाँजा लेकर परसामीर की तरफ जायेगा सूचना पर विश्वार कर उ0नि० शेषनाथ मौर्या मय हमराहीगण उपरोक्त के परसामीर तिराहे पर मय मुखबिर के साथ पहुँचे मुखबिर खास द्वारा सिन्दुरिया चौराहे की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति जो हाथ मे एक झोला लिये है की तरफ ईशारा किया गया जिसकी निशानदेही पर उपरोक्त व्यक्ति को उ0नि0 शेषनाथ मौर्या मय टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर घेरघार कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति के हाथ मे लिये गये झोले की तलाशी ली गई तो झोले से 01 किलो 600 ग्राम गाँजा बरामद हुआ व अभियुक्त की जामा तलाशी से पैण्ट के दाहिने जेब से 700 रुपया बरामद हुआ अभियुक्त से उसका नाम पूछने पर अपना नाम शैलेष मिश्रा पुत्र रामगुलाब मिश्रा उम्र करीब 38 वर्ष निवासी परसामीर थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज बताया उपरोक्त अभियुक्त बरामद शुदा नाजाजय गाँजा व रुपये को कब्जा पुलिस लिया गया व दिनांक 27.03.2025 को समय 23.27 बजे अभियुक्त शैलेष मिश्रा उपरोक्त को हिरासत पुलिस मे लिया गया फर्द बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 64/25 धारा 8/20 एनपीएएस एक्ट बनाम शैलेष मिश्रा पुत्र रामगुलाब मिश्रा उम्र करीब 38 वर्ष निवासी परसामीर थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।