
संपादक नागेश्वर चौधरी
नई दिल्ली। लोकसभा में इमिग्रेशन ऐंड फॉरनर्स बिल-2025 ध्वनिमत से पास हो गया। गृह मंत्री अमित शाह ने बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि यह देश कोई धर्मशाला नहीं है,जो जब चाहे जिस उद्देश्य से चाहे यहां आकर रह जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के पास जो आधार कार्ड मिलते हैं,वह पश्चिम बंगाल में 24 परगना जिले के होते हैं। यही घुसपैठिया फिर भारत की पहचान आधार लेकर दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में प्रवेश कर जाते हैं।