Crime Newsउत्तर प्रदेश
पति को कॉफी में जहर पिलाया,हालत नाज़ुक

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
मुजफ्फरनगर। मुस्कान रस्तोगी,प्रगति यादव के बाद अब पिंकी,पतियों के सिर पर मौत नाच रही है। कहीं ड्रम में काटकर दफनाए जा रहे हैं। कहीं गोलियों से भून दिए गए।
अब ताज़ा मामला मुजफ्फरनगर का है। पिंकी नाम की एक महिला ने अपने पति को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया। वो बेहद गंभीर है और जीवन मौत के बीच सांसे ले रहा है। मुजफ्फरनगर में पिंकी ने पति अनुज को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया। पति की हालत गंभीर है, हायर सेंटर रेफर किया।