जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आपदा प्राधिकरण की गई बैठक,दिया निर्देश

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। गेहूं की फसल कटाई के मौसम में आग लगने की बढ़ती घटनाओं और लू व हीट वेव के प्रभाव को कम करने के लिए जिला आपदा प्राधिकरण की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुनय झा ने की। जिलाधिकारी ने कहा कि हर वर्ष फसल कटाई के दौरान आग लगने की घटनाओं से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
खासतौर पर स्ट्रा रीपर मशीन से निकलने वाली चिंगारी खेतों में आग का कारण बनती है। इस समस्या से निपटने के लिए जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे तहसील स्तर पर एसडीएम और स्ट्रा रीपर मशीन संचालकों के साथ बैठक कर आवश्यक सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करें। उन्होंने कंबाइन और स्ट्रा रीपर मशीन मालिकों को सख्त हिदायत दी कि वे सुरक्षा गाइडलाइन का पालन करें,अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही,सभी ग्राम पंचायतों में कम से कम एक पंपसेट को सक्रिय रखने,तालाबों में जल भरवाने और सभी चालू बोरवेल की सूची अग्निशमन विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश भी जारी किए गए। लू और हीट वेव को ध्यान में रखते हुए सभी अस्पतालों में बर्न वार्ड को सक्रिय करने,आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को कम से कम एक वाटर टैंक में प्रेशर नोज लगवाने का भी निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा,सभी एसडीएम,जिला कृषि अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।