कोल्हुई -लक्ष्मीपुर
चकबंदी अधिकारियों द्वारा ग्राम सभा में बुलाई गई मीटिंग

संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव
लक्ष्मीपुर। ब्लाक के ग्राम सभा धुसवा कला में चकबंदी के दौरान चकदारों को अपनी कब्जा मिल जाने की बात रखने के लिए मीटिंग बुलाई। मीटिंग के द्वारा ग्राम सभा में कुछ चकदारों द्वारा सहमति और कुछ अपने कब्जे से संतुष्ट न होने की बात रखी तथा कुछ चकदारों ने कब्जा न मिलने की बात रखे अधिकारियो ने कब्ज़ा दिलाने को कहा। इस दौरान ग्राम सभा प्रधान समेत ग्राम सभा के अनेकों लोगों उपस्थित रहे।