पीएम श्री स्कूल पीएमवी राजपुरमीर कंपोजिट मिठौरा का आरके सनशाइन एकेडमी महराजगंज के साथ हुआ युग्मन कार्यक्रम

इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
महराजगंज। आज दिनांक 04.04.2025 को पीएम श्री विद्यालय पीएमबी राजपुरमीर कंपोजिट मिठौरा का युग्मन द्वितीय चक्र आरके सनशाइन एकेडमी महराजगंज के साथ किया गया। युग्मन कार्यक्रम के दौरान दोनों विद्यालय के बच्चों का परिचय कविता, गायन,वाद-विवाद,भाषण,अंताक्षरी आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान आंचल कक्षा 7 द्वारा कविता गायन,बिट्टू कक्षा 8 द्वारा एशिया महाद्वीप के सभी देशों के नाम,डिबेट कंपटीशन में तनु कक्षा 7 द्वारा मोबाइल का प्रयोग दुष्परिणाम परिणाम आरके सनशाइन एकेडमी के छात्र कात्यायनी सूर्या कक्षा 8 द्वारा मोबाइल के सीमित उपयोग के लाभ,आलोक अग्रहरि कक्षा 9 द्वारा मोबाइल के सही उपयोग,सेजल गुप्ता कक्षा 8 द्वारा चैट जीपीटी के सही उपयोग पर प्रकाश डाला गया,सलीम सर के द्वारा बच्चों के शहरी स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा के बारे में बताया गया। बच्चों द्वारा आरके सनशाइन एकेडमी के पुस्तकालय,कंप्यूटर लैब एवं विज्ञान लैब आदि को गौर से वाचन किया गया। बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान इनडोर और आउटडोर गेम्स आदि में भी प्रतिभागी किया। इस दौरान पीएम श्री विद्यालय राजपुरमीर की प्रधानाचार्य नीलम जी द्वारा आरके सनशाइन के प्रबंधक इंजीनियर विवेक कुमार गुप्ता को डायरी एवं पेन देकर के अवसर प्रदान करने हेतु धन्यवाद दिया गया। प्रबंधक ने बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय,नवोदय विद्यालय,राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में प्रतिभा करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर दोनों विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र कुमार,शीतल कुमार अग्रहरी,अनिल कुमार प्रजापति,अमित पटेल,ब्लॉक प्रमुख सोनी कश्यप,संगीता मिश्रा,शीला जायसवाल,नेमा उपाध्याय,शिवांगी समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे।