
सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलिंडर (एलपीजी) के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत लाभार्थियों को अब एक सिलिंडर 500 की जगह 550 रुपये में मिलेगा,जबकि सामान्य ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 803 से बढ़ाकर 853 रुपये कर दी गई है। वहीं,पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी दो-दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी। इसका बोझ आम जनता पर नहीं डाला जाएगा। नए दाम आज से देशभर में लागू हो गए हैं।