नेपाली सिगरेट,इलायची और फेयर लवली क्रीम के साथ एक युवक गिरफ्तार

अतुल कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
कोल्हुई। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अनिरूद्ध कुमार के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष कोल्हुई अरविन्द कुमार सिंह के निगरानी मे उ0नि0 राजीव कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 संतोष कुमार राव,का0 अमित यादव व द्वारा देखभाल क्षेत्र,रोकथाम जुर्म जरायम,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के कस्बा कोल्हुई लोटन तिराहा से के पास से एक अभियुक्त विनोद पुत्र घनश्याम रौनियार नि० पिपरा परसौनी थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज उम्र करीब 30 वर्ष को एक मोटरसाइकिल हिरो सुपर स्पलेन्डर,एक पिट्टू बैग में कुल 180 पैकेट खुखुडी नेपाली सिगरेट,80 पैकेट सहारा सिगरेट नेपाल निर्मित,प्लाष्टिक की काली पन्नीयो में से 420 पैकेट फेयर लवली प्रति पैकेट 9 ग्राम की 45 पाउच फेयर लवली प्रति पैकेट 25 ग्राम नेपाल निर्मित तथा कुल 690 ग्राम इलाइची पाया गया। जिसके विरुद्ध अन्तर्गत धारा 111 कस्टम अधिनियम में कार्यवाही कर अन्य कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा भेजा गया।