स्वर्ण व्यवसायी सुनील वर्मा के हत्यारे को एसओजी और मोहाना थाने की पुलिस के सहयोग से किया गया गिरफ्तार

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। एसओजी टीम और मोहाना थाने की पुलिस द्वारा सुनील वर्मा स्वर्ण व्यवसायी के हत्यारे उस समय पकड़ लिए गये। जब एसओ मोहाना और एसओजी की टीम 7/8 अप्रैल को लगभग रात्रि के 12:45 बजे चेकिंग कर रहे थे उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि आलम नगर बन्धे से एक बाइक पर तीन संदिग्ध लोग सवार होकर जा रहे है पुलिस और एसओजी की टीम बन्धे के तरफ इन लोगो का प्रतीक्षा करते हुए निगरानी मे जुट गई तब तक बन्धे के रास्ते एक बाइक पर तीन सवार आते दिखे। पुलिस रोकने का प्रयास की,यह लोग पुलिस पर फायर किए,जिसमे एसओ मोहाना घायल होने से बचे। आत्मरक्षा में पुलिस भी जबाबी कार्यवायी की। जिसमे बाईक सवार के पैर मे चोट लगी और पुलिस टीम इन सबको दबोच लिया लूटे गए आभूषण और बाइक बरामद हो गये। जिस सराहनीय कार्य हेतु एसपी अभिषेक महाजन द्वारा 20000 रूपये से टीम को पुरस्कृत किया गया पुलिस पूछताछ मे अभियुक्तों ने बताया कि हबीबुल्लाह कुछ महीने पहले अपने बहन का हार बेच दिया था। जिसकी मांग बहन द्वारा किया जा रहा था। तब हबीबुल्ला ने अपनी पत्नी जुवैदा और बेटे के साथ सुनील वर्मा से हार किसी भी प्रकार लेने की योजना बनाई और सुनील वर्मा को जेवर खरीदने के लिए घर बुलाया उधर बेटे शहजाद अपने मित्रो को राहुल,दिनेश और ईरशाद को रूपये पच्चीस-पच्चीस हजार देने का वादा करके सुनील को मारकर जेवर छीनने की पूरी योजना बना लिया था। उसके बाद हबीबुल्लाह ने सुनील वर्मा को जेवर खरीदने के लिए घर बुलाया और सुनील वर्मा ने हवीवुल्लाह के घर पहुच कर हबीबुल्लाह और उसके पत्नी जुवैदा को हार दिखाया हार पसन्द आने पर हबीबुल्लाह और उसकी पत्नी ने पैसे लाने के बहाने रूम से बाहर निकल गये। वही बैठे शहजाद अपने मित्रो के साथ सुनील के सर पर छड़ से मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी और सुनील वर्मा के पास से सभी सामान लेकर शरीर से गिरे खून को शिनाख्त मिटाने हेतु फर्श को धोकर सुनील के बाडी को बोरे मे भर दिए और रात्रि मे बाइक पर लाद कर उसके शरीर को दूसरे गांव के सीवान मे फेंककर शिनाख्त मिटाने हेतु पेट्रौल छिड़डकर आग लगा कर वहा से भाग लिए इधर गाव वालो ने जब गांव के सीवान मे कुछ जलता हुआ देखा तब अपने प्रधान से बताया प्रधान को जानकारी होने पर प्रधान ने पुलिस को सूचना दिया तब पुलिस मौके पर पहुच कर अध जली लाश को कब्जे मे लेकर कायर्वयी मे जुटी। उसके बाद लुटेरे सुनील वर्मा से छीने गये जेवरो को नेपाल लेजाकर बेचने के फिराक मे ही थे लेकिन रास्ते मे ही छीने गये जेवर और बाइक के साथ पकड़ लिए गये।