
सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज: बरगदवां थाना क्षेत्र के हरपुर ग्रामसभा के निबिहवां टोले में बुधवार करीब तीन बजे अज्ञात कारणों से आग लगने चार लोगों के आशियाने समेत 9 मवेशियों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। गांव में हाहाकार मचा हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग पहले हीरा साहनी के झोपड़ी में लगी यह देख ग्रामीण शोर मचाते हुए आग बुझाने का प्रयास करने लगें। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर अगल बगल के अखिलेश साहनी,प्रदुम्न साहनी,गोरख साहनी के झोपड़ी में आग पकड़ लिया और धू-धूकर जलने लगा।
जिससे घरों में बंधे पशुएं गंभीर रुप से जल गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच आग को बुझाने में मदद किया। आग की चपेट में आने से हीरा साहनी के झोपड़ी में बंधे गाय,बछिया,भैंस व भूषा,गेहूं,कपड़े,अखिलेश साहनी के एक गाय,बछिया,प्रदुम्न साहनी के एक तखत,साइकिल,गेहूं तथा गोरख साहनी के पांच बकरी बक्से में रखा जेवरात,कपड़ा व सिलाई मशीन जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आने से गाय, बछिया,बकरी,भैंस टोटल 10 पशु जले जिसमें घटना स्थल पर 9 की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक गाय जीवित बचीं है जो घायल है।
इस संबंध में बरगदवां थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया की आग लगने की सूचना मिली थी। संबंधित अधिकारियों को सूचना दें दिया गया है।