Crime Newsमहराजगंज
चौक पुलिस द्वारा एक वारंटी गिरफ़्तार

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही हेतु व अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी निचलौल के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चौक के मार्ग दर्शन में थाना चौक पुलिस उ0नि0 चन्द्रप्रकाश झां,हे0कां0 राघवेन्द्र सिंह,हे0कां0 विनोद यादव और कां0 आयुष चौबे द्वारा टीम बनाकर आज दिनांक 11.04.2024 को वारन्टी रामचन्द्र पुत्र मोल्हू,महेश,जितेन्द्र पुत्रगण रामचन्द्र साकिनान वार्ड नं0 10 न0पं0 चौक थाना चौक जनपद महराजगंज सम्बन्धित मु0नं0-4629/16 धारा 323,504 भादवि को उनके घर से गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।