ठूठीबारी पुलिस ने तीन तस्करों के पास से 11 बोरी खाद व तीन बाइक किया बरामद

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशानुसार जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत एवं आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व अनुज कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी निचलौल के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिह थाना ठूठीबारी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 11.04.2025 को में व0उ0नि0 प्रणव कुमार ओझा मय हमराह हे0का0 मानिक चन्द,का0 निलेश पाण्डेय त्वरित पुलिसिंग करते हुए मुखबीर खास की सूचना पर अवैध तस्करी की रोकथाम में भरवलिया-लक्ष्मीपुर मार्ग के पास तस्करी हेतु ले जा रहे 11 बोरी यूरिया खाद व तीन बाइक को अन्तर्गत पारा 110 कस्टम एक्ट बनाम रमेश पाल पुत्र श्यामनरायन पाल साकिन बेलवा घाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज उम्र करीब 31 वर्ष,भुआल यादव पुत्र गनेश साकिन लक्ष्मीपुर खुर्द थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज उम्र करीब 25 वर्ष और रवि गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता साकिन लक्ष्मीपुर खुर्द थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज उम्र करीब 18 वर्ष को मौके से हिरासत पुलिस में लेकर थाना हाजा पर दाखिला कर विधिक कार्यवाही करते हुए कस्टम कार्यालय ठूठीबारी के लिये रवाना किया गया।