महराजगंज
यातायात पुलिस ने नगर क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को किया जागरुक

प्रांजल केसरी
महराजगंज। आज दिनांक 13.04.2025 को पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात मय टीम द्वारा महराजगंज शहर क्षेत्र में लोगों को यातायात जागरूकता के नियमों के बारे में जागरूक किया गया।
ऑपरेशन कार-ओ-बार के क्रम में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु भिटौली थाना अंतर्गत शिकारपुर चौराहे पर यातायात पुलिस द्वारा ब्रिथ एनालाइजर लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग की गयी और दोषी पाए गए वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई।
कुल 25 वाहनों को चेक किया गया जिसमें तीन नियम विरुद्ध पाए गए 30000 का जुर्माना किया गया।