बाइक पर लगे झंडा हाई वोल्टेज बिजली के तारों के चपेट में आने से उतरा करेंट,चार युवक घायल

अतुल कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
पुरंदरपुर। थाना क्षेत्र में अंबेडकर जुलूस निकालकर घर जा रहे युवाओं की टोली हादसे का शिकार हो गई। बाइक पर लगा झण्डा हाई वोल्टेज बिजली के तारों के चपेट में आ जाने से करंट उतर गया,जिससे चार युवक घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवकों को बनकटी हॉस्पिटल भेजा गया हैं।

सूत्रों के अनुसार सोमवार को पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मनिकौरा गाँव के पास अंबेडकर जुलूस में शामिल होने के बाद कुछ युवक घर की तरफ़ जा रहे थे। इस दौरान वे बाइक पर स्टील की पाइप में झण्डा लगाए हुए थे। गांव के मोड़ के पास अचानक झण्डा उपर से गुजर रहे बिजली के तारो से छू गया जिससे पाइप में करंट उतर गया। मौके पर चार युवक झुलस गए। घटना से मौके पर कोहराम मच गया। पुलिस और लोगों की सहायता से एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया हैं। घायल युवकों का नाम प्रिंस (15 वर्ष) अभिषेक (17 वर्ष) सुमित (14 वर्ष) व नितीश (17 वर्ष) निवासी पुरंदरपुर थाना है। सभी नाबालिक लड़के है।

इस मामले में पुरंदरपुर थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि जुलूस समाप्त होने के बाद कुछ युवक बाइक से घर जा रहे थे,स्टील के पाइप में लगा झण्डा बिजली के तार से छू गया,जिससे चार युवक घायल हो गए हैं।