सीएमओ ने सीएचसी सदर का किया औचक निरीक्षण

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। सीएमओ डॉ० श्रीकांत शुक्ला ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ० उमेश चन्द्रा सहित कुल 16 चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले।
अनुपस्थित मिले सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का अप्रैल माह का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ डॉ० शुक्ला ने कहा कि जब वह गुरुवार को प्रातः 9:30 बजे सदर सीएचसी का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो चिकित्सक डॉ० उमेश चन्द्रा,डॉ० रोमा गुप्ता,डॉ० जितेन्द्र कुमार,डॉ० पुनीता,डॉ० शालिनी,सबनम बानो,विकास कुमार,बबीता भारती,पूजा पांडेय,सावित्री यादव,विकास श्रीवास्तव,कृष्णकांत यादव,महेंद्र यादव,आशुतोष द्विवेदी और ज्योति अनुपस्थित मिले। वहीं पर अखिल कुमार 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक अनुपस्थित मिले। स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित नहीं थे।
सीएमओ ने अनुपस्थित मिले अधीक्षक सहित सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का अप्रैल माह का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।