चोरी के सामान के साथ एक चोर गिरफ्तार भेजा गया जेल

अतुल कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
कोल्हुई। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी फरेन्दा जयप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में व थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह की अगुवाई में उ0नि0 राहुल यादव मय हमराह हे0का0 संतोष राव व हे0का0 साहब यादव तथा कां0 अमित यादव द्वितीय मय वाहन सरकारी जीप यूपी 56 जी 0181 के द्वारा देखभाल क्षेत्र,रोकथाम जुर्म जरायम,गिरफ्तारी वांछित अभियुक्त व तलाश/बरामदगी चोरी की सम्पत्ति के क्रम में मुखबीर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 89/2025 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त खुर्शीद पुत्र मंजुर अली नि0ग्राम बहदुरी टोला भौराजोत थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज उम्र करीब 21 वर्ष को आज दिनांक 18.04.2025 को थाना क्षेत्र के मोगलहा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से व निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का एक मिक्सर मशीन,एक गैस सिलेण्डर तथा अलग-अलग जगह से चोरी किये गये दो मोटर पम्प (एक सावर कम्पनी का,दुसरा क्राम्पटन कम्पनी,एक मोटरसाइकिल की रिंग,एक गियर बाक्स व एक बैट्री (11127पी 24 पावर जोन) तथा एक एन्ड्राईड मोबाइल लावा कम्पनी की बरामद हुई है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त व बरामद शुदा माल के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया। आरोपी के नाम से पहले से ही आधा दर्जन मुकदमें प्रचलित हैं।